Sunday, March 15, 2015

उचटी हुई नींद के बहाने

सूरतगढ़ से प्रकाशित दैनिक हाईलाइन में प्रति शुक्रवार "साहित्य संसार" का प्रकाशन होता है। भाई श्री हरीमोहन सारस्वत और श्री राजेश चढ्ढा का इस निरंतरता के लिए आभार। इस बार 13 मार्च के अंक में उचटी हुई नींद के बहाने श्रीमती मोनिका गौड़ ने मेरी कविताओं के कुछ रंग सामने रखें हैं.... पुस्तक पर लिखने के लिए आभार मोनिका गौड़ का..

Sunday, March 08, 2015

कविता संग्रह "आकाश के पार"

आनन्दम-मधुरम में पत्र वाचन कविता संग्रह "आकाश के पार" पर

कविता-संग्रह आकाश के पारके विषय में
नीरज दइया

आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय श्री रामकिशनजी आचार्य, मुख्य अतिथि अग्रज कवि-संपादक श्री सुधीरजी सक्सेना और आप सभी गुणीजन, सुधी श्रोता। लोकार्पित कविता-संग्रह के विषय में कुछ कहने से पूर्व मैं आयोजन संस्था “नट साहित्य-संस्कृति संस्थान” और कार्यक्रम से जुड़े सभी मित्रों का आभार प्रगट करता हूं कि मुझे यह अवसर प्रदान किया। मंच पर विराजित बड़े भाई कवि-नाटककार श्री आनंद वी. आचार्य और पत्रकार-संपादक, रंगकर्मी, कवि-कहानीकार एवं उपन्यासकार भाई श्री मधु आचार्य ‘आशावादी’ को इस प्रकाशन पर बधाई और शुभकामनाएं।
किसी लोकार्पण-समारोह के अवसर पर कृति और कृतिकार के विषय में क्या कुछ कहा जाना अपेक्षित है... मैं कुछ कहना चाहता हूं और आप कुछ सुनना चाहते हैं.... हम अपनी-अपनी भूमिका के लिए तत्पर हैं। मेरा इन भूमिकाओं के बारे में सोचना दरसल मेरे भीतर एक विराम और अंतराल को जन्म देता है। यदि ऐसा है तो फिर सोचने की भूमिका क्या है? लोकार्पित कविता संग्रह “आकाश के पार” के विषय में मेरे द्वारा परिकल्पित कुछ विचार जो अब तक मूर्त होने को आतुर थे, कहीं खो जाते हैं। कुछ बाकी बचता है उसे मैं मेरे संदेह और शंकाएं कह सकता हूं। असल में आज के दौर में साहित्य समाज से दूर होता जा रहा है और ऐसे आयोजन ऐसे लेखक अपने प्रयासों से दूरियां पाटने में लगे हैं। आज के समाज को जानना है कि उसकी सार्थकता शब्दों की दुनिया में समाहित है। अगर शब्दों की दुनिया को बचाया रखा जाएगा तो आदमी के आदमी बने रहने की उम्मीद बनी रहेगी, वर्ना आदमी मशीन के रूप में रूपांतरित हो जाएगा। मुझे खुशी है कि मैं और आप यानी हम सब आदमी को आदमी बनाए रखने की इस मुहीम में साथ-साथ हैं।     
हम जानते हैं कि मधुजी मूलतः एक रंगकर्मी रहे हैं, जो नाटक और निर्देशन के लिए जाने-पहचाने जाते रहे हैं। इसी यात्रा के समानान्तर पत्रकारिका के क्षेत्र में आपकी लंबी यात्रा को बेशक हमें जोड़ना होगा। समकालीन हिंदी और राजस्थानी साहित्य में विविध विधाओं के लेखक के रूप में सक्रिय मधु आचार्य “आशावादी” का आज चौथा कविता संग्रह “आकाश के पार” लोकार्पित हुआ है। यहां आपके पूर्ववर्ती कविता संकलनों का उल्लेख आवश्यक है- वर्ष 2013 में पहला कविता संग्रह “चेहरे से परे” और वर्ष 2014 में अगले दो कविता संग्रह- “अनंत इच्छाएं” तथा “मत छीनो आकाश” प्रकाशित हुए, और संभव है कि इस वर्ष के अंत तक मधु भाई साहब का पांचवा कविता-संग्रह हमारे हाथों में हो। इसे भविष्यवाणी की तरह नहीं लिया जाए, क्यों कि कुछ भी संभव है। और मधु आचार्य “आशावादी” को शब्द-कोश में असंभव जैसा कोई शब्द नहीं है। नहीं है का कोई अन्यथा अर्थ नहीं लिया जाए, शब्द तो सभी शब्द कोश में होते हैं, कुछ शब्द लोक में रहते है....  किंतु भाषा के प्रवेश द्वार पर इतनी सावधानी सजगता है कि उसे अब तक इतना दूर धकेला जा चुका है कि वह पास आएगा तो अपनी पहचान का संकट लिए होगा।    
साहित्य के अंतर्गत विविध विधाओं में एक साथ लिखना सरल कार्य नहीं है। सभी विधाओं और उपविधाओं के अपने अपने अनुशासन हैं। मधुजी का नाटक, उपन्यास, कहानी और कविता के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों और भंगिमाओं में लिखना उनके अंतस की उपज है। नाटक और पत्रकारिका के क्षेत्र के विशद अनुभव उनके लेखन को समृद्ध करते हैं। असल में विधाओं और विषयों का विषयांतर उनके रचनाकार होने का विस्तारित रूप है। वे अपनी छवि और आभा मंडल को साहित्य में निरंतर विस्तारित करते रहे हैं। यह पहली बार आप और हम देख रहे हैं कि विगत दो वर्षों में मधु आचार्य ‘आशावादी’ ने साहित्य की विविध विधाओं में विपुल मात्रा में लेखन-प्रकाशन किया है। यह आंकड़ा केवल बीकानेर के लिए नया नहीं है, वरन पूरे राजस्थान और भारत में देखा जाएगा तो ऐसा उदाहरण बहुत कम देखने को मिलेगा।
कुछ रचनाकारों के अपने आभामंडल निर्मित हो जाते हैं कि पाठक उनसे बाहर, उनके कुछ अलग होने के बारे में सोचना छोड़ देते हैं। यह तो सर्वविदित है कि मधु आचार्य ‘आशावादी’ नाटकार-पत्रकार हैं। क्या रंगकर्मी और पत्रकार होने से अधिक महत्त्वपूर्ण उनका लेखक होना है? कवि होना अधिक महत्त्वपूर्ण है तो क्यों? ऐसे सवाल यदि हम खुद से करते हैं तो निश्चित जानिए कि हम बचे हुए हैं। हरेक की अपनी मौलिकता और निजता में ऐसे संदेह और शंकाएं निरंतर जन्म लेते रहे ऐसा उद्देश्य साहित्य का रहता आया है। साहित्य के समानांतर आलोचक के रूप में हमें सोचना चाहिए कि किसी को कवि मानने की क्या कुछ शर्ते होती हैं? कविता के जन्म को कवि किसी रचना-प्रविधि से कैसे संभव करते हैं? ऐसे अनेक सवाल हैं, जो रचना-आलोचना के पक्षों से संबद्ध हैं।
शास्त्र में कवियों की कसौटी तो गद्य लेखन को माना गया है, और मधु आचार्य ‘आशावादी’ जी के गद्यकार होने के विषय सर्वत्र सराहना हुई है। मेरा तो यहां तक मानना है कि मुझे उनका गद्यकार होना अधिक आकर्षित करता रहा है। ’गवाड़’ अथवा ’इन्सानों की मंडी’ ऐसे उपन्यास है जिनको मैं समकालीन साहित्य में अलग से रेखांकित किए जाने की हिमायत करता रहा हूं। ऐसे में शास्त्र सम्मत निष्कर्ष तो मधुजी के पक्ष में जाता है। अस्तु हम कह सकते हैं कि मधुजी कवि हैं।
कुछ शब्दों को कविता के रूप में रचने से पहले कवि को क्या कुछ करना पड़ता है? या इस तथ्य को मैं ऐसे जानना चाहूं कि कविता कविता के मार्ग का चुनाव कैसे करता है। क्या कविता लिखना किसी रोजमर्रा के कार्य जैसा कोई कार्य कि आओ कविता लिखते हैं। यह बहुत गंभीर कार्य है। मेरा संकेत हमारे कवियों की जिम्मेदारी और जबाबदेही से जुड़ा है। ऐसी जिम्मेदारी और जबाबदेही की बाते मैं बहुत संकोच और विन्रमता के साथ रखना चाहूंगा। असल में मेरा आगे कुछ कहना, कुछ जानना है। इस कहने और जानने में कुछ मौलिक और कुछ सर्वविदित जानकारियां होती है। मेरे अपने संदेह और शंकाएं आपसे साझा करना चाहता हूं। मधु आचार्य ‘आशावादी’ के पास ऐसा कुछ कहने को है जो किसी समाचार, नाटक, कहानी, उपन्यास या निबंध आदि आदि विधाओं में कहना संभव नहीं। कुछ है जो केवल और केवल उनको कविता के बहुत करीब ला कर खड़ा कर देता है। रचना की संभावना कुछ संभव और कुछ असंभव के बीच से अपना रास्ता बनाती है।
कुछ संभव होना या नहीं होना मूलतः हमारे सोचने पर निर्मित है। मैं स्मृतियों के मार्ग पर पीछे की और लौटता हूं तो मुझे सर्वप्रथम मधु आचार्य ‘आशावादी’ एक नाटककार के रूप में दिखाई देते हैं, फिर पत्रकार के रूप में और बाद में संपादक के रूप में। जैसा आप जानते हैं कि सर्वाधिक प्रभावित मैं मधुजी के उपन्यासकार रूप से रहा हूं... और कहानियां और आलेख भी लिखें हैं। पिछली किताबों के लोकार्पण-कार्यक्रमों में मैं मधुजी के कवि रूप पर बहुत कम कह सका। अब भी यही हाल है। इसका सीधा-सीधा कारण बिना हासलपाई कहा जाए तो मुझे आपका गद्यकार रूप तुलनात्मक रूप में अधिक लुभाता है, जो मुझे ठीक-ठीक कविता के क्षेत्र में प्रविष्ट ही नहीं होने देता। अब जब मैंने मधुजी के चारों कविताओं के संग्रहों को समय दिया है तब मुझे लगता है कि उनका अपना राग है, अपनेपन का रंग है और इन सब में उल्लेखनीय उनका अपना रचाव है। कविताएं कवि के निज को उद्धाटित करनी अलग-अलग अनुभूतियों और विचारों-संवादों से संभव होती ऐसी आधार भूमि है जिस पर चलना कवि और कवि के मन को बेहतर जानना है।  
हमें सामने जो चीजें दिखाई देती हैं, वे असल में उसी रूप में नहीं होती जैसी वे दिखायी देती है... असल में हमारा यह देखना ही उन चीजों को अपना रूप और अपनत्व देता है। जीवन के असंख्य रंग हैं और यह जीवन सच्चे और झूठे रंगों से भरा है। इन रंगों के भी अपने अलग अलग रूप-रंग है। जीवन में सुख और दुख दो रंग नहीं वरन हमारे अंतस में निर्मित दो आकाश है। कवि इसी आकाश की बात करता है। हमें आज इतना अवकाश ही नहीं कि हम आकाश के पार जाने की कोई विचारधारा बना सके। पार जाना असल में किसी परंपरा और परिपाटी के समक्ष नव निर्माण का अस्थित्व होना है। वह क्या है जो जीवन में होना चाहिए। वह क्या है जो होने पर भी हमें दिखायी नहीं देता, जो देखने में कहीं छूट जाता है और कोई मधु आचार्य ‘आशावादी’ जैसा कोई कवि उसे देखता-दिखाता है।
“आकाश से पार” की कविताएं अपने पाठ पर किसी कवि के देखने में दरसल कुछ देखना संभव कराती हैं। समकालीन समय और समाज के अनेकानेक संकटों में सबसे बड़ा संकट है कि हम अपनी अपनी सीमाओं में आबद्ध है, ऐसे में कुछ संभावनाएं लिए सपने कविताएं इजाद करती हैं। झूठी होती जा रही दुनिया में हमारे समय के सच को बचाने और बनाने का काम इन कविताओं में दिखाई देता है। इन कविताओं के माध्यम से असल में कवि के सच को जानना समकालीन समय और समाज के सच को जानना है। कवि मन के करीब पहुंच कर ही किसी अनुभूति को जाना जा सकता है अथवा किसी दृश्य को कवि की आंख से देखा जाना संभव हो पाता है। यह जरा मुश्किल होता है किंतु मधुजी के यहां यह संभव है कि कवि के अपने सच हमारे सच होते प्रतीत होते हैं और इन अनुभूतियों में कवि के रूप में हम स्वयं को प्रतिस्थापित करने लगते हैं।
 “आकाश के पार” संग्रह में कविताएं भिन्न भिन्न मनः स्थितियों को प्रकट करती अलग-अलग खंडों में विभक्त कविताओं का ऐसा संचयन है, जो अपनी सहजता-सरलता एवं भाव-प्रांजलता के कारण उल्लेखनीय कहा जाएगा। बिना किसी आडंबर और अतिरेक के यहां अंतस के सहज उद्गारों से सजी ये कविताएं अपने पाठकों को सीधा संबोधित कर संप्रेषित करती हैं। मधुजी की कविताओं के विविध स्वर यहां देखते हैं, वहीं इन अनुभूतियों में आलोकित स्मृतियों के गवाक्ष भी अपनी कहानियां कहते नजर आते हैं। जिस प्रकार सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ जी का “बादल” प्रिय बिंब था, उसी भांति मधु आचार्य का प्रिय बिंब “आकाश” है। एक आकाश जो आंखों में समाया है, एक आकाश जो मन के भीतर आछादित है। इन दो आकाशों के मध्य कवि संवेदना के सेतु निर्मित कर जीवन के परम सत्य मृत्यु के समक्ष कभी प्रश्नाकुल मुद्रा में पहुंचता है तो कभी जीवन के आनंद-उत्साह में बंद मुट्ठियां खोल कर सब कुछ हमारे हवाले कर देता है। जीवन में राग और रंग को संभव करती ये कविताएं कभी रिश्तों का गणित समझाती है, तो कभी जैसे फिर-फिर किसी गर्भ से जन्म को आतुर फिर-फिर जन्म को प्राप्त करती बार-बार जीवन में अपने सत्य के तलाश का सिलसिला कायम रखती हैं।
दाहरण स्वरूप संग्रह की एक कविता “नियति” को देखें-
जीवन भी है अजीब / हर दिन दिखाता / नए-नए रंग / हम भी तो बदल लेते हैं / इनसे जीवन जीने का ढंग। / यह आकाश भी तो है / हमारे जीवन जैसा / कभी ऐसा / तो कभी वैसा। / हमारे जीवन जैसा / विचलित कर देता / धरा को / और हमें भी / बदलना शायद / सबकी नियती है। (पृष्ठ 58) 
कवि द्वारा यहां नए का स्वीकार जीवनानुभव है। जीवन के नए से नए रंगों को हमें कवि मधु आचार्य की कलम द्वारा सुलभ होते रहेंगे, इसी आकांक्षा के साथ अंत में एक बार फिर मंच पर विराजित बड़े भाई कवि-नाटककार श्री आनंद वी. आचार्य और पत्रकार-संपादक, रंगकर्मी, कवि-कहानीकार एवं उपन्यासकार भाई श्री मधु आचार्य ‘आशावादी’ को इस प्रकाशन पर बधाई और शुभकामनाएं। आपने मुझे धैर्य-पूर्वक सुना इसके लिए आप सभी का आभार।


बड़े भाई कवि-नाटककार श्री आनंद वी. आचार्य और पत्रकार-संपादक, रंगकर्मी, कवि-कहानीकार एवं उपन्यासकार भाई श्री मधु आचार्य ‘आशावादी’ को प्रकाशन पर बधाई और शुभकामनाएं।

Saturday, March 07, 2015

'दुनिया इन दिनों' के संपादक श्री सुधीर सक्सेना का साथ

दिल्ली से प्रकाशित मैगजीन 'दुनिया इन दिनों' के संपादक श्री सुधीर सक्सेना इन दिनों बीकानेर में ...

डॉ. नीरज दइया की प्रकाशित पुस्तकें :

हिंदी में-

कविता संग्रह : उचटी हुई नींद (2013), रक्त में घुली हुई भाषा (चयन और भाषांतरण- डॉ. मदन गोपाल लढ़ा) 2020
साक्षात्कर : सृजन-संवाद (2020)
व्यंग्य संग्रह : पंच काका के जेबी बच्चे (2017), टांय-टांय फिस्स (2017)
आलोचना पुस्तकें : बुलाकी शर्मा के सृजन-सरोकार (2017), मधु आचार्य ‘आशावादी’ के सृजन-सरोकार (2017), कागद की कविताई (2018), राजस्थानी साहित्य का समकाल (2020)
संपादित पुस्तकें : आधुनिक लघुकथाएं, राजस्थानी कहानी का वर्तमान, 101 राजस्थानी कहानियां, नन्द जी से हथाई (साक्षात्कार)
अनूदित पुस्तकें : मोहन आलोक का कविता संग्रह ग-गीत और मधु आचार्य ‘आशावादी’ का उपन्यास, रेत में नहाया है मन (राजस्थानी के 51 कवियों की चयनित कविताओं का अनुवाद)
शोध-ग्रंथ : निर्मल वर्मा के कथा साहित्य में आधुनिकता बोध
अंग्रेजी में : Language Fused In Blood (Dr. Neeraj Daiya) Translated by Rajni Chhabra 2018

राजस्थानी में-

कविता संग्रह : साख (1997), देसूंटो (2000), पाछो कुण आसी (2015)
आलोचना पुस्तकें : आलोचना रै आंगणै(2011) , बिना हासलपाई (2014), आंगळी-सीध (2020)
लघुकथा संग्रह : भोर सूं आथण तांई (1989)
बालकथा संग्रह : जादू रो पेन (2012)
संपादित पुस्तकें : मंडाण (51 युवा कवियों की कविताएं), मोहन आलोक री कहाणियां, कन्हैयालाल भाटी री कहाणियां, देवकिशन राजपुरोहित री टाळवीं कहाणियां
अनूदित पुस्तकें : निर्मल वर्मा और ओम गोस्वामी के कहानी संग्रह ; भोलाभाई पटेल का यात्रा-वृतांत ; अमृता प्रीतम का कविता संग्रह ; नंदकिशोर आचार्य, सुधीर सक्सेना और संजीव कुमार की चयनित कविताओं का संचयन-अनुवाद और ‘सबद नाद’ (भारतीय भाषाओं की कविताओं का संग्रह)

नेगचार 48

नेगचार 48
संपादक - नीरज दइया

स्मृति में यह संचयन "नेगचार"

स्मृति में यह संचयन "नेगचार"
श्री सांवर दइया; 10 अक्टूबर,1948 - 30 जुलाई,1992

डॉ. नीरज दइया (1968)
© Dr. Neeraj Daiya. Powered by Blogger.

आंगळी-सीध

आलोचना रै आंगणै

Labels

101 राजस्थानी कहानियां 2011 2020 JIPL 2021 अकादमी पुरस्कार अगनसिनान अंग्रेजी अनुवाद अतिथि संपादक अतुल कनक अनिरुद्ध उमट अनुवाद अनुवाद पुरस्कार अनुश्री राठौड़ अन्नाराम सुदामा अपरंच अब्दुल वहीद 'कमल' अम्बिकादत्त अरविन्द सिंह आशिया अर्जुनदेव चारण आईदान सिंह भाटी आईदानसिंह भाटी आकाशवाणी बीकानेर आत्मकथ्य आपणी भाषा आलेख आलोचना आलोचना रै आंगणै उचटी हुई नींद उचटी हुई नींद. नीरज दइया उड़िया लघुकथा उपन्यास ऊंडै अंधारै कठैई ओम एक्सप्रेस ओम पुरोहित 'कागद' ओळूं री अंवेर कथारंग कन्हैयालाल भाटी कन्हैयालाल भाटी कहाणियां कविता कविता कोश योगदानकर्ता सम्मान 2011 कविता पोस्टर कविता महोत्सव कविता-पाठ कविताएं कहाणी-जातरा कहाणीकार कहानी काव्य-पाठ किताब भेंट कुँअर रवीन्द्र कुंदन माली कुंवर रवीन्द्र कृति ओर कृति-भेंट खारा पानी गणतंत्रता दिवस गद्य कविता गली हसनपुरा गवाड़ गोपाल राजगोपाल घिर घिर चेतै आवूंला म्हैं घोषणा चित्र चीनी कहाणी चेखव की बंदूक छगनलाल व्यास जागती जोत जादू रो पेन जितेन्द्र निर्मोही जै जै राजस्थान डा. नीरज दइया डायरी डेली न्यूज डॉ. अजय जोशी डॉ. तैस्सितोरी जयंती डॉ. नीरज दइया डॉ. राजेश व्यास डॉ. लालित्य ललित डॉ. संजीव कुमार तहलका तेजसिंह जोधा तैस्सीतोरी अवार्ड 2015 थार-सप्तक दिल्ली दिवाली दीनदयाल शर्मा दुनिया इन दिनों दुलाराम सहारण दुलाराम सारण दुष्यंत जोशी दूरदर्शन दूरदर्शन जयपुर देवकिशन राजपुरोहित देवदास रांकावत देशनोक करणी मंदिर दैनिक भास्कर दैनिक हाईलाईन सूरतगढ़ नगर निगम बीकानेर नगर विरासत सम्मान नंद भारद्वाज नन्‍द भारद्वाज नमामीशंकर आचार्य नवनीत पाण्डे नवलेखन नागराज शर्मा नानूराम संस्कर्ता निर्मल वर्मा निवेदिता भावसार निशांत नीरज दइया नेगचार नेगचार पत्रिका पठक पीठ पत्र वाचन पत्र-वाचन पत्रकारिता पुरस्कार पद्मजा शर्मा परख पाछो कुण आसी पाठक पीठ पारस अरोड़ा पुण्यतिथि पुरस्कार पुस्तक समीक्षा पुस्तक-समीक्षा पूरन सरमा पूर्ण शर्मा ‘पूरण’ पोथी परख प्रज्ञालय संस्थान प्रमोद कुमार शर्मा फोटो फ्लैप मैटर बंतळ बलाकी शर्मा बसंती पंवार बातचीत बाल कहानी बाल साहित्य बाल साहित्य पुरस्कार बाल साहित्य समीक्षा बाल साहित्य सम्मेलन बिणजारो बिना हासलपाई बीकानेर अंक बीकानेर उत्सव बीकानेर कला एवं साहित्य उत्सव बुलाकी शर्मा बुलाकीदास "बावरा" भंवरलाल ‘भ्रमर’ भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ भारत स्काउट व गाइड भारतीय कविता प्रसंग भाषण भूमिका मंगत बादल मंडाण मदन गोपाल लढ़ा मदन सैनी मधु आचार्य मधु आचार्य ‘आशावादी’ मनोज कुमार स्वामी मराठी में कविताएं महेन्द्र खड़गावत माणक माणक : जून मीठेस निरमोही मुकेश पोपली मुक्ति मुक्ति संस्था मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ मुलाकात मोनिका गौड़ मोहन आलोक मौन से बतकही युगपक्ष युवा कविता रक्त में घुली हुई भाषा रजनी छाबड़ा रजनी मोरवाल रतन जांगिड़ रमेसर गोदारा रवि पुरोहित रवींद्र कुमार यादव राज हीरामन राजकोट राजस्थली राजस्थान पत्रिका राजस्थान सम्राट राजस्थानी राजस्थानी अकादमी बीकनेर राजस्थानी कविता राजस्थानी कविता में लोक राजस्थानी कविताएं राजस्थानी कवितावां राजस्थानी कहाणी राजस्थानी कहानी राजस्थानी भाषा राजस्थानी भाषा का सवाल राजस्थानी युवा लेखक संघ राजस्थानी साहित्यकार राजेंद्र जोशी राजेन्द्र जोशी राजेन्द्र शर्मा रामपालसिंह राजपुरोहित रीना मेनारिया रेत में नहाया है मन लघुकथा लघुकथा-पाठ लालित्य ललित लोक विरासत लोकार्पण लोकार्पण समारोह विचार-विमर्श विजय शंकर आचार्य वेद व्यास व्यंग्य व्यंग्य-यात्रा शंकरसिंह राजपुरोहित शतदल शिक्षक दिवस प्रकाशन श्याम जांगिड़ श्रद्धांजलि-सभा श्रीलाल नथमल जोशी श्रीलाल नथमलजी जोशी संजय पुरोहित संजू श्रीमाली सतीश छिम्पा संतोष अलेक्स संतोष चौधरी सत्यदेव सवितेंद्र सत्यनारायण सत्यनारायण सोनी समाचार समापन समारोह सम्मान सम्मान-पुरस्कार सम्मान-समारोह सरदार अली पडि़हार संवाद सवालों में जिंदगी साक्षात्कार साख अर सीख सांझी विरासत सावण बीकानेर सांवर दइया सांवर दइया जयंति सांवर दइया जयंती सांवर दइया पुण्यतिथि सांवर दैया साहित्य अकादेमी साहित्य अकादेमी पुरस्कार साहित्य सम्मान सीताराम महर्षि सुधीर सक्सेना सूरतगढ़ सृजन कुंज सृजन संवाद सृजन साक्षात्कार हम लोग हरदर्शन सहगल हरिचरण अहरवाल हरीश बी. शर्मा हिंदी अनुवाद हिंदी कविताएं हिंदी कार्यशाला होकर भी नहीं है जो